Posts

Showing posts from September, 2021

Public relations over public good

Image
I'm moved by the new Cadbury ad . After all, who wouldn't? It combines nostalgia with gender empowerment, with cricket being the deified cherry on top. There is no doubt that the folks at Ogilvy are brilliant at what they do. And I'm certainly not the only one who thinks so.   Oh wow!! Take a bow, Cadbury Dairy Milk and Ogilvy :) A simple, obvious twist that was long overdue, and staring right at all of us all this while! pic.twitter.com/Urq8NXtg7W — Karthik 🇮🇳 (@beastoftraal) September 17, 2021   Unfortunately, I'm also very conflicted about the ad, because the creator's name - Ogilvy - takes me back a different memory lane. About two decades ago, the IPCC released it's Third Assessment Report (please, bear with me, I will not bore you with science this time). In contrast with the cautious phrasing of the previous reports, the Third Assessment Report said it quite clearly: it wasn't natural variability, it was human influence that was causing the climate

जलवायु परिवर्तन - IPCC की छँटवी रिपोर्ट

Image
IPCC 一 यानी कि जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित अंतर-सरकारी पैनल 一 की तरफ़ से एक नयी रिपोर्ट आयी है। IPCC का पूरा नाम Intergovernmental Panel for Climate Change है। यह पैनल जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित दुनिया भर में हुए शोधकार्य का संकलन करता है। IPCC की हर रिपोर्ट को इस तरीक़े से लिखा जाता है कि तकनीकी बातों एवं नयी खोजों को सरल और संक्षिप्त रूप में नीति-निर्माताओं तक पहुँचाया जा सके। IPCC की पहली रिपोर्ट १९९० में लिखी गयी थी। २०२१ की रिपोर्ट IPCC की छँटवी रिपोर्ट का हिस्सा है और यह इस लिंक पर उपलब्ध है। यह लेख इस रिपोर्ट के एक अंश पर केंद्रित है।   Source: Headline Statements, WG1, AR6 (2021) इस लेखाचित्र की व्याख्या पृष्ठ के अंत में की गयी है।   अंश A.1 के अनुसार: " यह स्पष्ट है कि मानव प्रभाव ने वायुमंडल, महासागर और भूमि को गर्म कर दिया है। वायुमंडल, महासागर, क्रायोस्फीयर और बायोस्फीयर में व्यापक और तीव्र परिवर्तन हुए हैं ।" इस कथन के कई पहलू हैं और हर एक का अपना-अपना महत्त्व है। पहला पहलू यह है की अब जलवायु के परिवर्तित होने के संकेत काफ़ी साफ़ हैं और इस बात में कोई स